चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने A5 2020 स्मार्टफोन का नया 6 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 14,990 रुपए है। इसे ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। नए वर्जन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इससे पहले भारतीय बाजार में ओप्पो A5 2020 के सिर्फ 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम वैरिएंट ही उपलब्ध थे। ओप्पो ए-सीरीज कंपनी की पहली ऑफलाइन सीरीज है।
फोन में है 5000 एमएएच बैटरी
- सितंबर में लॉन्च हुए ओप्पो A5 2020 के 3 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,990 रुपए और 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,490 रुपए है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ 19:9 नॉज डिस्प्ले मिलता है।
- इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर समेत 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का लेंस है। फोन में 5000 एमएएच बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है यानी फोन को पावर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
ओप्पो ए5 2020: बेसिक स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज 6.5 इंच डिस्प्ले टाइप एचडी प्लस, 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन, 89% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो, गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन सिम टाइम डुअल नैनो सिम प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर ओएस एंड्रॉयड 9 पाई रैम 3 जीबी / 4 जीबी / 6 जीबी स्टोरेज 64 जीबी / 128 जीबी रियर कैमरा 12MP(प्राइमरी)+8MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल)+2MP(मोनोक्रोम शूटर)+2MP(डेप्थ सेंसर) फ्रंट कैमरा 8MP कनेक्टिविटी वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो यूएसबी 2.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक सेंसर फिंगरप्रिंट सेंसर (बैक पैनल), एक्सीलेरोमीटर, जायरोस्कोप, कंपास, प्रॉक्सिमिटी बैटरी 5000 एमएएच विद रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट